बॉलीवुड को रोमांटिक फिल्म देने वाले निर्देशक करण जौहर पर गंभीर आरोप लगे है। यह आरोप और किसी ने नहीं बल्कि रणबीर कपूर ने लगाए है। रणबीर कपूर ने करण को चालाक और फंसाने वाला कहा है।
रणबीर ने ये भी कहा है कि करण अपने शो में सेलिब्रेटीज को बुलाकर उन्हें भरोसे में लेते हैं। फिर वो उनसे कुछ भी बुलवा लेते हैं। ऐसे में बोलने वाला स्टार तो विवाद में फंस जाता है, लेकिन करण जौहर इसी बात के खूब पैसे कमाते हैं।
बता दें कि करण जौहर के शो में रणबीर कपूर अब तक दो बार आ चुके हैं। एक बार अपनी बहन करीना कपूर के साथ तो दूसरी बार अपने को-एक्टर रणवीर सिंह के साथ आ चुके है। रणबीर कपूर के यह दोनों ही एपीसोड काफी पॉपुलर हुए थे।
रणबीर ने यह खुलासा भी किया है कि वह तो इस बार करण के शो में जाना ही नहीं चाहते थे, लेकिन उन्हें जबर्दस्ती वहां बुलाया गया।
रणबीर कपूर के इस खुलासे से सब हैरान हैं। रणबीर ने करण के शो पर एलीगेशन लगाते हुए यह भी कहा कि उन्होंने तो अनुष्का के साथ मिलकर इस बात की भी प्लानिंग की थी कि इस बार कोई भी बॉलीवुड सेलिब्रेटी करण के शो में ना जाए।
करण का शो कॉफी विद करण जब भी एयर होता है वो कांट्रोवर्सी में जरूर आता है। करण जौहर और कंगना रानाउत की नेपोटिज्म कांट्रोवर्सी भी यहीं से शुरू हुई थी। दरअसल करण जौहर अपने शो में सेलिब्रेटी गेस्ट को इस कदर नॉर्मल कर देते हैं कि वो यह भूल ही जाता है कि इस शो को करोड़ों लोग बाद में देखने वाले हैं।
अब शो पर कुछ कह जाने के बाद वो उसे करण से कहकर एडिट तो करवा नहीं सकते, इसके बाद करण जौहर इस बात का अच्छा फायदा उठाते हैं और दोनों हाथों से खूब जम कर टीआरपी लूटते हैं। अब रणबीर के इस चौकाने वाले आरोपो के बाद करण जौहर इस पर क्या कहते हैं और कैसे रिएक्ट करते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
वीडियो यहां देखे.